0 पोड़ी व पाली में शोक की लहर
कोरबा(खटपट न्यूज़)। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के ब्लॉक इकाई पोड़ी उपरोड़ा के अध्यक्ष फिरत दास महंत की 18 वर्षीया पुत्री कु. मानसी का आज रायपुर में उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया। सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दुःखद घटना में नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित नागरिक और हेमंत हास्पिटल के संचालक डॉ. एस एस पैकरा (सेवानिवृत्त chmo) की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रिका पैकरा 65 वर्ष का शक्रवार शाम देहावसान हो गया। वे CHC पाली के डॉ. हेमंत पैकरा और प्रशांत पैकरा की माता थीं। इनका अंतिम संस्कार 18 फरवरी शनिवार को गृह ग्राम नवापारा (चैतमा) के मुक्तिधाम में प्रातः 10 बजे होगा।
नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित नागरिक और नन्द रेडियो, इंटरप्राइज के संचालक शंकर नवलानी, पूर्व एल्डरमैन नंदु नवलानी और अखंड इलेक्ट्रॉनिक के संचालक बिहारी लाल नवलानी की माता श्रीमती मोहिनी देवी का आज शनिवार प्रात: आकस्मिक देहावसान हो गया। उनका अंतिम संस्कार पाली के मुक्तिधाम में सायं 4:30 बजे किया जाएगा।
निधन की खबर से पाली व ग्राम पोड़ी में शोक व्याप्त है।