0 पंचमुखी शिवालय में महाशिवरात्रि की तैयारी
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230207_105420-1.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा रियासत के राजघराना काल में राज परिवार द्वारा कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे हसदेव घाट पर निर्मित मनोकामना पूर्ति पंचमुखी (पंच पिंडी)शिवलिंग महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रंग-रोगन करने के साथ-साथ मंदिर परिसर को विद्युत बल्बों से सजाया गया है। यहां 18 फरवरी को भक्तों के द्वारा धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230217_180448-1024x768.jpg)
मंदिर की सेवा से जुड़े ज्योति दास ने बताया कि महादेव घाट को 2100 दीपों के साथ सजाया जाएगा। एवं 20 लीटर दूध से भोलेनाथ का रूद्र अभिषेक करेंगे। शाम 7 बजे मंदिर में महाआरती की जाएगी एवं इसके पश्चात भोग प्रसाद का वितरण होगा। भोले सेवा समिति ने श्रद्धालुजनों से सपरिवार उपस्थिति का आग्रह किया है।