कोरबा(खटपट न्यूज़)। सिटी कोतवाली थानांतर्गत पुरानी बस्ती में संचालित कमला नेहरू महाविद्यालय के पीछे हसदेव नदी के तट पर राज परिवार द्वारा निर्मित और ऐतिहासिक मनोकामना पूर्ति पंचमुखी (पंचपिण्डी) शिवलिंग मंदिर चोरों के निशाने पर है। यहां से करीब 15 दिन पूर्व शिवलिंग पर स्थित तांबा निर्मित नाग की चोरी कर ली गई थी। इसकी शिकायत मंदिर की देख-रेख करने वालों के द्वारा कोतवाली में लिखित तौर पर की गई लेकिन इसके बाद शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। मंदिर से हुई चोरी पर किसी तरह की तस्दीक के लिए कोई भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा। इसके बाद सोमवार को दोपहर यहां पंचपिण्डी शिवलिंग पर स्थित एक अन्य नाग देवता की चोरी कर ली गई। ज्योति दास ने बताया कि पहले चोरी हुआ नाग जांजगीर से आई श्रद्धालु महिला ने भेंट किया था और जो नाग सोमवार को चोरी हुआ उसे स्थानीय शिवभक्त महिला ने भेंट किया था। चोरी की वारदात से मंदिर के कर्ताधर्ताओं में मायूसी है। हालांकि तत्काल एक अन्य नाग देवता खरीद कर विधि-विधान के साथ शिवलिंग पर चढ़ाया गया। इनका कहना है कि पुलिस से पूर्व पार्षद मनीष शर्मा द्वारा पहले भी मांग की गई थी कि यहां आस-पास नशेड़ियों का जमावड़ा होता है और पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम कम से कम 2 बार निरीक्षण करें लेकिन कभी भी यहां पेट्रोलिंग नहीं हुई।