Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:मदद की आड़ में हवस का शिकार बनाया कॉलेज छात्रा को,चंद घण्टे...

KORBA:मदद की आड़ में हवस का शिकार बनाया कॉलेज छात्रा को,चंद घण्टे में पकड़ाया

0 अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कॉलेज छात्रा को मदद करने के बहाने गांव के ही युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। रिपोर्ट के चंद घण्टे के भीतर हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग 7 माह पहले 18 जुलाई 2022 की थी। घटना दिनांक को पीड़िता दोपहर के समय कॉलेज से अपने घर जा रही थी कि गांव के ही परिचित शेखर राठौर द्वारा पीड़िता को उसके घर तक ले जाने के नाम पर लिफ्ट दिया गया। इसके बाद पीड़िता को नेवसा के जंगल में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और पीड़िता की अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। इससे परेशान पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी और आज हरदीबाजार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने एसपी यू.उदयकिरण व सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया को अवगत कराते हुए आरोपी शेखर राठौर के विरूद्ध धारा 376 (2)(ढ),509(ख) भादवि तथा 4,6,12 पॉक्सो अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। ज्ञात हुआ कि आरोपी अपने गांव में है और लुक-छिप रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शेखर राठौर को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया उसके बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments