![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/3-4-1024x602.jpg)
![मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1675424021_5f04bf419f6c0633d0f8.jpg)
![काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1675424043_1e77682727ba97cdab10.jpg)
![काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1675424058_9f1bc8a9639ac5e54bd9.jpg)
![काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1675424072_090234691a8e849e00b7.jpg)
रायपुर(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के काफिले में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।