Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:मेरे मन को भाया,कुत्ता मार के खाया…! जवानों पर लगा गम्भीर आरोप

KORBA:मेरे मन को भाया,कुत्ता मार के खाया…! जवानों पर लगा गम्भीर आरोप

0 पार्षद व लोगों ने पुलिस में की शिकायत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता मार के खाया…। यह एक हिंदी फिल्म का चर्चित डायलॉग है लेकिन इसे कोरबा में कुछ जवानों ने चरितार्थ कर दिखाया है। यह गंभीर आरोप लगाते हुए त्रिपुरा राइफल्स के जवानों के विरुद्ध शिकायत की गई है।

मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है जहां संचालित एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना खदान में बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए सुरक्षा के लिहाज से त्रिपुरा राइफल्स के जवानों की अतिरिक्त फोर्स यहां तैनात कराई गई है। इन जवानों के आवास हेतु कालोनी सहित अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था बनाई गई है। आदर्श नगर कॉलोनी क्षेत्र में कुत्तों की घटती संख्या को लेकर पार्षद शाहिद कुजूर व अन्य लोगों का गंभीर आरोप है कि त्रिपुरा स्टेट के कुछ जवानों ने बीते रविवार की शाम मुहल्ले के एक कुत्ते के बच्चे को पकड़ कर उसे मारने की कोशिश की, जिसे अन्य कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बचा लिया गया।

https://youtu.be/L3VpldJff8Q

पेट लवर (श्वान प्रेमी) रौनक पटेल ने मीडिया को बताया कि त्रिपुरा स्टेट रायफल के 3 जवानों के द्वारा मोहल्लों के कुत्तों को मारकर खाने की शिकायत मिल रही थी लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से शिकायत नहीं किया जा सका था। इसी बीच रविवार को मोहल्ले के कुछ युवाओं देखा कि सामुदायिक भवन में रहने वाले त्रिपुरा के जवान एक कुत्ते के बच्चे को पकड़ कर बोर से निकलने वाले पानी के पाइप को कुत्ते के मुंह में डाल रहे हैं और उसके पेट को मार रहे हैं। इसके बाद युवा ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। कई लोग मौके पर पहुंचे और त्रिपुरा के जवानों से कुत्ते के बच्चे को मारने की वजह पूछने लगे जिस पर जवान बदसलूकी पर उतर आए।

https://youtu.be/tzWo9NrKMu8

क्षेत्र के पार्षद शाहिद कूजूर ने आरोप लगाते हुए बताया कि त्रिपुरा के जवानों की लगातार शिकायत मिल रही थी कि इनके द्वारा मुहल्लों में गंदगी फैलाई जा रही है। साथ ही इनके आने के बाद से क्षेत्र में कुत्तों की संख्या में लगातार कमी की बात सामने आ रही थी, इसके अलावा मांस के छिलके इत्यादि को भी इधर-उधर फेंकने की वजह से उनकी बदबू से मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल हो गया है। कॉलोनी के बीच विभिन्न आयोजनों के लिए बने एकमात्र सामुदायिक भवन को एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा त्रिपुरा के जवानों को रहने के लिए सौंप दिया गया है जिस वजह से आयोजन स्थल की दिक्कत हुई है।

https://youtu.be/QBogkDC4yIw

दूसरी ओर त्रिपुरा के जवानों की मनमानी की वजह से भी लोग बेहद नाराज हैं। पशुओं के साथ क्रूरता की यह शिकायत बेहद निंदनीय है। लोगों ने कहा है कि अगर जवानों पर कार्यवाही नहीं की गई तो सामुदायिक भवन में तालाबंदी करेंगे। इस मामले में शिकायत इस मामले में शिकायतकर्ताओं के थाना पहुंचने पर पुलिस ने कुछ जवानों को तलब किया जिन्होंने इस तरह की घटना से इनकार किया है। हालांकि बुलावे पर वे जवान नहीं आये थे जिन्हें लेकर आरोप लगा है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments