Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:कल लगेगा रोजगार मेला,124 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

KORBA:कल लगेगा रोजगार मेला,124 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

लाईवलीहुड काॅलेज में होगा आयोजन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के लाईवलीहुड काॅलेज कोरबा में 02 फरवरी 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 05 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इसमें एस.बी.आई. लाईफ कोरबा में एजेण्ट के 10 और मैनेजर के 02 पद, ए.यू. स्माॅल फायनेंस बैंक में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 05 और मैनेजर के 02 पद, सोनी मल्टीसर्विसेस में एजेण्ट के 10, एक्जीक्यूटिव के 05 तथा मैनेजर के 02 पद, बिरला सन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में एडवाईजर के 05 तथा मैनेजर के 02 पद, जिज्ञासा सिक्योरिटी सर्विसेस एण्ड हाऊस कीपिंग कोरबा में सिक्योरिटी गार्ड के 10 पद, होटल मैनेजमेंट एण्ड हाऊस कीपिंग के 20 तथा अन्य में 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 02 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे लाईवलीहुड काॅलेज कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments