Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:SP उदय किरण ने पदभार संभाला,कहा- विजिबल पुलिसिंग पर रहेगा जोर

KORBA:SP उदय किरण ने पदभार संभाला,कहा- विजिबल पुलिसिंग पर रहेगा जोर

0 आमजनों की थाने में प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई
0 महिला संबधित व साइबर अपराधों कम करने रहेगा विशेष फोकस

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने बुधवार अपराह्न पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर पहले ही दिन बेसिक पुलिसिंग के साथ विसिवल पुलिसिंग पर फोकस करने निर्देश दिए है। मीडिया से चर्चा करते पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने बताया कि बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करना रहेगा। लॉ इंफोर्समेंट के साथ ही महिला संबंधित अपराधों में कमी लाने की दिशा में बेहतर कार्य किये जायेंगे। वहीं साइबर अपराधों में कमी लाने की दिशा में फोकस रहेगा। फेंडली पुलिसिंग के साथ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर नागरिक को न्याय मिल सके इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएसपी अजाक, सीएसपी कोरबा, डीएसपी यातायात सहित सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments