Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाहरदीबाजार थाना का उद्घाटन किया विधायक पुरुषोत्तम ने,पहले थाना प्रभारी बने मयंक

हरदीबाजार थाना का उद्घाटन किया विधायक पुरुषोत्तम ने,पहले थाना प्रभारी बने मयंक

0 एसपी के निजात अभियान को विधायक ने सराहा
कोरबा(खटपट न्यूज़)। हरदीबाजार पुलिस चौकी को पूर्ण थाना का दर्जा देने उपरांत मंगलवार को थाना हरदीबाजार का उद्घाटन कर इसे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जनसेवा के लिए समर्पित किया। थाना परिसर में निर्मित नशामुक्ति केंद्र व ई-मालखाना का भी शुभारंभ विधायक ने किया। थाना के पहले प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा को बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि चौकी हरदीबाजार को पूर्ण थाना का दर्जा देने का सपना उनके पिता पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने देखा था, जो आज साकार हो गया है। उन्होंने कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की तारीफ कर कहा कि इस अभियान का लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है, खासतौर से युवा वर्ग नशे से दूर हो रहे हैं, जिसका भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस व ग्राम्य भारती महाविद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया गया।
0 जनता को सुविधा, अपराधियों में खौफ

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि चौकी हरदीबाजार को संपूर्ण थाना का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव काफी समय से शासन के समक्ष लंबित था जो 13 जनवरी 2023 को स्वीकृत किया गया। इसके लिए विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने स्वयं मुख्यमंत्री से चर्चा कर संज्ञान में लाया था। इनके पहल से आज हरदीबाजार पुलिस चौकी थाना बना और रामपुर चौकी को सिविल लाइन थाना का दर्जा मिल सका। प्रदेश के अन्य जिलों में भी थाना गठन को स्वीकृति मिली है। इसके लिए उन्हें पुलिस प्रशासन की तरफ़ से साधुवाद है।
एसपी ने कहा कि प्रशासन के नजदीक आने से जनता को मिलने वाली सुविधाएं सुगम होती हैं, अपराधियों में खौफ उत्पन्न होता है व अपराधों पर नियंत्रण पाने में आसानी होती है। थाना हरदीबाजार का फायदा आम जनता को मिलेगा।
0 निजात अभियान के प्रति बढ़ा रूझान

निजात अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति केंद्र के बारे में एसपी ने बताया कि नशे से अपराध पनपते हैं, नशे से परिवार बर्बाद होते हैं जिसका असर समाज और देश पर भी पड़ता है, इसलिए अवैध नशे के विरुद्ध जारी निजात अभियान को एक मिशन के रूप में कोरबा जिले में लागू किया गया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस अभियान से जनता स्वफूर्त जुड़ने लगी है, महिलाएं आगे आकर अपने गांव और परिवार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले रही हैं। कुछ गांव नशा मुक्त बन चुके हैं, काफी लोगों ने शराब छोड़ दिया है, कुछ शराब छोड़ने की प्रक्रिया में हैं। आधा दर्जन से अधिक लोगों को नशा मुक्ति केंद्र बिलासपुर में भर्ती कराया गया है,जिनका काउंसलिंग किया जा रहा है।
0 मयंक के कार्यों को सराहना
विधायक श्री कंवर व एसपी ने हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के द्वारा क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग और कार्यवाही के लिए सराहना की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में हरदीबाजार थाना परिवार की तरफ से अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। अंत में विधायक,एसपी सहित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

कार्यक्रम में सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया, कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित ब्लाँक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला,सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर मंचस्थ थे)। रामशरण कंवर,चंद्रहास राठौर,रमेश अहिर,केदारनाथ अग्रवाल,मदनलाल राठौर,विजय जायसवाल, सैय्यद कलाम,कौशल श्रीवास,मुकेश जायसवाल जनपद सभापति पाली,प्रभा सिंह तंवर जनपद सभापति कटघोरा, संतोषी पाटले जनपद सदस्य,उतम पटेल,सुनील दूबे,अजय राठौर, कमलकांत साहू,मुकेश बर्मन, ईशाक खान, लक्ष्मी बंजारे,कुलदीप राठौर,शरद गुप्ता,कदम यादव,हरसेन महंत,शत्रुहन यादव,जगत राम साहू,प्रो.अखिलेश पांडे,राय सिंह तंवर,सोनू नामदेव,पंकज ध्रुवा,नरेंद्र आहिर,हरदीबाजार प्रेस क्लब से संरक्षक बाबूराम राठौर,जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष राजाराम राठौर,सचिव निलेंद्र राठौर, अन्य थाना-चौकी के प्रभारीगण तथा गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments