रायपुर– जिले के अभनपुर सर्किल में पदस्थ एक्साइज सब इंस्पेक्टर नीलम किरण सिंह ने कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.नीलम ने नगर पुलिस अधीक्षक,अटल नगर और एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ ने शासकीय कार्य में बाधा डाला है,इसलिये उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.बताया जा रहा है कि लोकेश वशिष्ठ युवक कांग्रेस,रायपुर जिले का ग्रामीण अध्यक्ष है.
शिकायत में नीलम ने लिखा है कि उनके प्रभार वाले शराब दुकानों में लोकेश अनावश्यक रुप से हस्तक्षेप करता है और शराब दुकानों में स्टॉफ की ड्यूटी अपने हिसाब से लगाने के लिये दबाव ड़ालता है.कोरोना पॉजिटिव पाये गये कर्मचारियों को क्वारंटीन में भेजने के दौरान भी लोकेश ने शराब दुकानों में ड्यूटी लगाने को लेकर अनावश्यक दबाव बनाया और उनके जगर नये स्टाफ की भर्ती का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस नेता लगातार नीलम किरण सिंह को फोन और मैसेज कर अपने लोगों की ड्यूटी लगाने के लिये दबाव डालता रहा.
शिकायत में कहा गया है कि लोकेश ने अपने पसंद के लोगों की ड्यूटी शराब दुकानों में लगवाने के मकसद से प्लेसमेंट एजेंसी के सुपरवाइजर गौरव साहू को काम छोड़ने के लिये धमकाया और नहीं मानने पर प्राणघातक हमला कराया.घटना में प्रयुक्त कार भी लोकेश वशिष्ट की बताई जा रही है.पीड़ित सुपरवाइजर गौरव साहू ने भी इस मामले की शिकायत पुलिस में कराई है,जिस पर अभनपुर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.इस पूरे मामले पर हमने एसएसपी अजय यादव से बात की,तो उन्होंने बताया कि अभी उनके पास इस संबंध में शिकायत नहीं मिल पाई है.शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.