Saturday, February 8, 2025
Homeजांजगीर-चांपारुपयों की लालच में बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या,...

रुपयों की लालच में बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या, फिर किया आग के हवाले

जांजगीर (खटपट न्यूज़)। कलयुगी पुत्र ने रुपयों के लालच में गला दबाकर मां की हत्या कर दी। दरअसल सरकार हादसे में जलकर मरने वाले के परिजन को चार लाख रुपए सहायता राशि देती है। इसी रकम को हासिल करने के लिए युवक ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी । इसके बाद उसके शरीर में आग लगा दी। पुलिस जब जांच के लिए आई तो बेटे ने हादसे की झूठी कहानी सुना दी। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के मौत की वजह गला दबाया जाना बताया गया। इस मामले में बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि 25 और 26 मई की तारीख में गीताबाई रोहिदास के हादसे में जलकर मरने की सूचना मिली थी। इसके बेटे शिवप्रसाद रोहिदास ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। शिवप्रसाद बार-बार पुलिस से पीएम रिपोर्ट के बारे में पूछ रहा था। यह जानकारी भी पता चली कि वो मुआवजे की रकम के लिए आवेदन की तैयारी कर रहा है। इसी से पुलिस को उस पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुआवजा मिलने के लालच में उसने अपनी मां को गला दबाकर मार दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments