Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबा31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन..? निर्देश जारी लेकिन बना हुआ है...

31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन..? निर्देश जारी लेकिन बना हुआ है संशय, कलेक्टर ले सकती हैं निर्णय

कोरबा (खटपट न्यूज)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा प्रदेश के समस्त विभागों के भारसाधक सचिव, समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर एवं विभाग अध्यक्षों को लॉकडाउन उपायों को 31 अगस्त 2020 तक संशोधित रूप में लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

गृह मंत्रालय भारत सरकार का संशोधित इस आशय का पत्र भी खूब वायरल हो रहा है। हालांकि जिलों में कोरोना के मामलों में हालातों को देखते हुए लाकडाउन बढ़ाने का निर्णय उन जिलों के कलेक्टर पर छोड़ा गया है, जिससे कोरबा जिले के मामले में लाकडाउन की अवधि 6 अगस्त से आगे बढ़ेगी या नहीं, यह कलेक्टर द्वारा तय किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments