कोरबा (खटपट न्यूज़)। लाल मैदान में आयोजित KPL (कोरबा प्रीमीयर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार 3 जनवरी को खेल मैदान में गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ियों में बैट और लात-मुक्के चल गए थे। मैच के दौरान गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव ने सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह को आउट कर दिया और कुछ कमेंट भी किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कमेंट्स होने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि मुकुल और अभ्युदय के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। अभ्युदय पर बैट से हमला कर दिया गया जिससे सिर और नाक से खून निकलने लगा। देखते ही देखते दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और खेल मैदान कुछ समय के लिए अखाड़ा सा नजर आया। सर्वमंगला लायंस की टीम के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह कुसमुंडा टीआई अभिनव कांत सिंह के छोटे भाई हैं। मारपीट के इस मामले में अभ्युदयकांत सिंह की रिपोर्ट पर मुकुल राघव एवं अंकित कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323, 34, 506, 294 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf