कोरबा (खटपट न्यूज)। अवैध नशा के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान का भय कटघोरा पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत व पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मादन में देखने को नहीं मिल रहा है। पाली थाना से बमुश्किल एक से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मादन मोहल्ला में 10 से 15 घरों में बिना किसी बाधा व रोक-टोक के अवैध शराब बनाई और बेची जा रही है। यहां पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने से अवैध शराब विक्रेताओं और निर्माताओं में निजात का भय नहीं दिख रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मादन में अवैध शराब बिक्री और निर्माण के कारण क्षेत्र का माहौल आए दिन खराब हो रहा है और लोगों में विवाद के साथ-साथ पारिवारिक तनाव की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। लोकलाज व पारिवारिक कारणों की वजह से अनेक लोग शिकायत से परहेज कर रहे हैं लेकिन इन्हें निजात अभियान से काफी अपेक्षाएं हैं। लोगों की अपेक्षा है कि ग्राम मादन में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए। स्थानीय लोग इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट तक की जाती है तथा धौंस दिखाई जाती है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf