
कोरबा(खटपट न्यूज़)। करतला थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में एक चालक की पुल से गिरकर मौत हो गई। ग्राम मदनपुर निवासी जोगीराम राठिया का पुत्र उत्तरा राठिया 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 के 0365 में गांव के श्यामलाल एवं महेत्तर राठिया को बैठाकर मदनुपर से काम के सिलसिले में मदवानी गया था। मदवानी में खाना खाकर वापस घर आ रहे थे। मोटर सायकल उत्तरा राठिया चला रहा था। शाम करीब 6 बजे दवननाला चचिया पुल मेन रोड के पास चचिया की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बी सी 5630 के चालक ने मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर उत्तरा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से मोटर सायकल अनियंत्रित होकर दवननाला पुल में गिर गये। हाथ, पैर, चेहरा तथा सिर में चोंट आने से उत्तरा की मौके पर मौत हो गई। तथा महेत्तर एवं श्यामलाल को भी चोंटे आयी हैं। पुलिस ने दुर्घटनाकारित बाइक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।