Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाSECLके हैवी ब्लास्टिंग से छत बेडरूम में गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

SECLके हैवी ब्लास्टिंग से छत बेडरूम में गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

कोरबा-हरदी बाजार(खटपट न्यूज़)। एसईसीएल दीपका एवं गेवरा खदान में रोजाना हो रही हैवी ब्लास्टिंग होने के चलते क्षेत्रवासियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है , रोजाना की तरह एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट ओपन खदान में शुक्रवार को दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिससे हरदी बाजार निवासी जगदीश अग्रवाल का मकान के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया , हैवी ब्लास्टिंग के चलते छत का प्लास्टर बेडरूम में भरभरा कर गिर गया दोपहर होने की वजह से बेडरूम में कोई भी किसी प्रकार के नहीं रहे जिससे बाल बाल बच गए अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी साथ ही छत का प्लास्टर गिरने से लगा फॉलसिलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधक और स्थानीय पुलिस चौकी में कि जियेगी और यह भी बताया कि इस तरह से हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है उसे तत्काल रोके और जो छतिपूर्ति है उसका आंकलन कर मुआवजा दे साथ ही हरदी बाजार क्षेत्र को तत्काल अधिग्रहण कर मुआवजा दें ताकि हम कहीं दूसरे स्थान पर जा कर रहे । अब तो यहाँ अपने घरों के अंदर भी रहना मुश्किल हो गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments