Monday, March 17, 2025
Homeकोरोनाइस मंत्री का बंगला किया गया सील, 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

इस मंत्री का बंगला किया गया सील, 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

रायपुर (खटपट न्यूज)।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बंगला भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. ऑफिस स्टाफ के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस संबंध में स्वयं मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है. मरीजों को अस्पताल में एडमिट करने की प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य विभाग प्राइमरी कांटेक्ट निकालने में जुटा हुआ है. बता दें कि लगातार एक महीने से राजधानी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कई वीआईपी बंगले कोरोना की जद में आ चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों अंबिकापुर से एक केंसर पेशेंट आई थी, जो बंगले में रुकी हुई थी. उसके संपर्क में वहां काम करने वाली एक महिला आई थी. कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें बंगले के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सभी क्वारंटाइन हो गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments