रायपुर 31 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के बंगले को सील कर दिया गया है.
मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सभी क्वारंटाइन हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अंबिकापुर से एक केंसर पेशेंट आई थी, जो बंगले में रुकी हुई थी. उसके संपर्क में वहां काम करने वाली एक महिला आई थी.
कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें बंगले के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री पिछले कई दिनों से बंगले नहीं आ रहे थे। वे आरकेसी गेस्ट हाउस से ही काम निपटा रहे थे। आज बंगला सील कर दिया गया।