Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाएसईसीएल के सीएमडी ने की एफएमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

एसईसीएल के सीएमडी ने की एफएमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने सोमवार को गेवरा व कुसमुंडा में प्रस्तावित एफएमसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। वे स्वयं ग्राउंड जीरो पहुँचे तथा चल रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने तेजी से कार्यान्वयन पूरा करने का भी निर्देश दिया।
विदित हो कि फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी (एफ़एमसी) परियोजनाओं के तहत गेवरा एरिया में लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) (क्षमता 20 एमटीवाय) व साईलो 5 एवं 6 (क्षमता 30 एमटीवाय) का विकास किया जा रहा है । एफ़एमसी के अंतर्गत कुसमुंडा क्षेत्र में सीएचपी फेस-1 एवं फेस-2 की कमिशनिंग हो चुकी है वहीं सेंट्रल इनपिट कन्वेयर सिस्टम पर काम जारी है। एफ़एमसी परियोजनाएँ कोयला परिवहन की अत्याधुनिक संकल्पना पर आधारित हैं तथा बेहद ईको-फ्रेंडली हैं। मेगा परियोजनाओं के दौरे पर सीएमडी एसईसीएल के साथ निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल की उपस्थिति रही। गेवरा महाप्रबंधक एसके मोहंती व कुसमुंडा महाप्रबंधक संजय मिश्रा सीएमडी के दौरे के समय साथ रहे।


0 कोयला डिस्पैच व ओबीआर में नई ऊंचाईयां
एक दिन में एक मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर एसईसीएल की स्थापना से आज तक तक इतना ओबीआर एक दिन में कभी नहीं निकाला गया था। 5,22,370 टीई कोयले का प्रेषण किया गया जो कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments