0 असामाजिक लोगों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस को सौंपा ज्ञापन
कोरबा (खटपट न्यूज)। सतनामी समाज के धर्मगुरू घासीदास की जयंती को देखते हुए समाज के लोगों के द्वारा कोरबा रेलवे फाटक ओव्हरब्रिज पेट्रोल पम्प के पास गुरू की प्रतिमा का फ्लैक्स शोभायात्रा का लगाया गया था। अज्ञात लोगों के द्वारा बीती रात फ्लैक्स को फाड़ दिया गया। इसके विरोध में समिति के द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
सतनामी कल्याण समिति कोरबा के द्वारा 18 दिसंबर गुरूपर्व के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को शोभायात्रा का फ्लैक्स कोरबा सतनामी कल्याण समिति के बैनर तले ओव्हर ब्रिज में लगाया गया था। बीती रात को अज्ञात लोगों के द्वारा फ्लैक्स को फाड़ कर पोस्टर को गायब कर दिया गया है। सामाजिक आस्था के प्रतीक पोस्टर को असामाजिक लोगों के द्वारा फाड़ कर गायब कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश है। असामाजिक लोगों के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और गुरूघासीदास के प्रति आस्था में कुठाराघात कर सामाजिक सौहार्द्रता को ठेस पहुंचाने का काम किया है। सतनामी समाज के लोगों द्वारा इसकी घोर निंदा करते हुए ऐसे कृत्य करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। सामाजिक लोगों के द्वारा शनिवार को आज सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को अज्ञात लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष यूआर महिलांगे, कोषाध्यक्ष बीआर पाटले, सचिव जीएल बंजारे, उपाध्यक्ष विजय दीवाकर, सह सचिव सत्येन्द्र डहरिया, कार्यकारिणी सदस्य विनोद डहरिया, रामचंद्र पाटले, दयाराम बघेल, त्रिवेन्द्र आदिले, डाक्टर जेके लहरे ,पुष्कर आदिले ,धर्मेन्द्र कोसले, विजय आदिले, नारायण कुर्रे, सुनील पाटले, आरडी भारद्वाज, सुरेश बंजारे, केपी पाटले, श्रीमती सुनीता पाटले, नरेन्द्र कुमार रात्रे, अभिषेक लहरे, रिंकु आदिले, वासु, पुष्पेन्द्र, निलेश, आदित्य, नीरज, चंद्रप्रकाश, शुभम, अंकित, राहुल, सागर, विमल, एसआर अंचल, यशवंत, मिथिलेश, कृष्णा, ताज भारद्वाज, रवि प्रकाश, प्रकाश मिरी, राजा भारद्वाज, आकाश, विजय, रामचंद्र पाटले, दिनेश कुर्रे, लक्ष्य चतुर्वेदी, अश्वनी, मनोज और सालिकराम उपस्थित थे।