0 ग्राम पुलाली में प्रो. फ़ूलदास के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए
कोरबा(खटपट न्यूज़)। पाली-तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा मोहित राम केरकेट्टा 6 दिसम्बर 2022 को अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत पाली ब्लॉग के ग्राम पंचायत पुलाली पहुंचे। यहाँ पनिका समाज महासमिति, नई दिल्ली के महासचिव व समाज के शुभचिंतक सकरी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. फूलदास महंत-प्रोफेसर श्रीमति बेला महंत के पुत्र सृजन महंत के वैवाहिक कार्यक्रम में विधायक ने सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिए। विधायक के साथ महंत परिवार के समस्त अतिथिगण समधी किरण महंत सपरिवार, बड़े भी रिटायर सब इंस्पेक्टर सेवादास महंत, भाई पीलादास महंत, भतीजा रविदास महंत, सुरेंद्र दास महंत,दामाद अधिवक्ता हीरादास मानिकपुरी, समाज के पदाधिकारी ललित मानिकपुरी, कांग्रेस कार्यकर्तागण, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव, जशवंत लकरा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।