Saturday, May 10, 2025
HomeकोरबाKORBA:शिक्षक और परिवार का बहिष्कार,हुक्का-पानी बंद किया

KORBA:शिक्षक और परिवार का बहिष्कार,हुक्का-पानी बंद किया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। सामाजिक बहिष्कार के मामले में सख्ती से पेश आने और कड़ी कार्रवाई के निर्देशों के बीच कोरबा जिले में एक शिक्षक और उसका परिवार बहिष्कार का दंश झेल रहा है। पारिवारिक विवाद में ग्रामीणों ने मिलकर शिक्षक और उसके परिवार को आरोप लगाते हुए 10 वर्षों के लिए बहिष्कृत कर दिया है। बहिष्कार का दंश झेल रहे शिक्षक ने जिला पुलिस से गुहार लगाई है, लेकिन शिकायत के 15 दिन बाद भी आज पर्यंत निराकरण नहीं हो सका है।

मामला कोरबा जिले के उरगा थानांतर्गत का है। शिक्षक सहदेव कुमार माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक हैं। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने पारिवारिक मामले में सहदेव द्वारा खरीदी गई जमीन का भी बंटवारा देने का दबाव डाला और कहा कि जब तक सभी जमीन का बंटवारा नहीं करोगे, तुम्हें गांव में शामिल नहीं करेंगे। उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की बैठक के मध्य शिक्षक सहदेव को परिवार सहित 10 वर्षों तक गांव से बहिष्कार करने व अर्थदंड का फैसला सुनाया। बात करने या सहयोग करने वाले को 1 लाख रुपए जुर्माना देना होगा। इनके लिए हुक्का-पानी बंद किया गया है जिससे परिवार दुखी है।इनके बेटे और बहू को मारने की कोशिश भी की गई है जिन्हें डायल 112 की मदद से बचाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments