Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

चर्मशिल्प विकास बोर्ड के गठन पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

  रायपुर 17 नवम्बर 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने चर्मशिल्प विकास बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। चर्मशिल्प विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री तरुण बिजौर, उपाध्यक्ष श्री खिलावन बघेल व सदस्य श्रीमती सरोजिनी रात्रे ने मुख्यमंत्री से बोर्ड द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चर्मशिल्प विकास बोर्ड के माध्यम से समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा कर प्रयास करें कि शासन के सहयोग से समाज की बेहतरी के लिए कार्य किया जा सके, इस विषय में चर्मशिल्प विकास बोर्ड की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मेहर समाज के सदस्य और मेहर जनकल्याण समिति से श्री जितेंद्र रात्रे श्री कमल मिरझा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments