कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राज्य में भी की गई है। इस कड़ी में युवा कांग्रेस कोरबा जिला महासचिव आशीष गुप्ता के नेतृत्व में टीपी नगर से सीएसईबी चौक तक पदयात्रा निकालकर यात्रा का समापन किया गया।
आशीष गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य देशवासियों को एकजुट करना है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाना, महंगाई, गरीबी, सरकारी संपत्ति को बेचने एवं धर्म- जाति की राजनीति कर नफ़रत फैलाने का काम किया जा रहा है जो भारतीयों को अस्वीकार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत को जोड़ने व सभी धर्मों को एक करने यात्रा की शुरुआत की गई है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर पद यात्रा वे कर रहे हैं जो बदलाव की बयार के रूप में देखी जा रही है।