Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाMINING RAID: नदी तक पहुंचा अमला,अवैध रेत खनन व परिवहन में लगे...

MINING RAID: नदी तक पहुंचा अमला,अवैध रेत खनन व परिवहन में लगे 5 ट्रैक्टर जप्त

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम ने रेत के अवैध परिवहन में संलग्न 5 ट्रैक्टर को जप्त किया है। भिलाइखुर्द से एक ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-12 एबी 1180 को जप्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। रजगामार से ट्रैक्टर क्रमांक सीजी- 12 यू-1886, उरगा अंतर्गत ग्राम तरदा में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-12 एटी 2779 तथा रिसदी के गाड़ाघाट से दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया। गाड़ाघाट से जप्त किए गए ट्रैक्टर में एक सोल्ड है, जबकि दूसरा लावारिस हालत में जप्त किया गया।

उपसंचालक खनिज प्रमोद नायक ने बताया कि जब्ती के पश्चात उपरोक्त प्रकरण में खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments