भोपाल (खटपट न्यूज़) । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्यप्रदेश में आज का दिन भाजपा पर भारी पड़ा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये कई नेता कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। अब पीएचई मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। श्री सिलावट ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले सन्गठन महामंत्री सुहास भगत, आशुतोष तिवारी तथा देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।