Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाभाजपा नेता मोहन सिंह पर 420 का जुर्म दर्ज , बिजनेस...

भाजपा नेता मोहन सिंह पर 420 का जुर्म दर्ज , बिजनेस पार्टनर बनकर की है 1.12 करोड़ की धोखाधड़ी

कोरबा (खटपट न्यूज)। बालकोनगर निवासी भाजपा नेता एवं महालक्ष्मी एसोसिएट फर्म के संचालक मोहन सिंह जो कि भाजपा का युवा नेता भी है, के विरूद्ध बिजनेस पार्टनर सर्वमंगला इन्फ्राबिल्ड प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कोरबा निवासी दीपक अग्रवाल ने 1 करोड़ 12 लाख 41 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा से इसकी शिकायत की गई है जिस पर जांच के निर्देश दिए गए थे। कोरबा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सीतामणी निवासी दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट पर आज मोहन सिंह के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

मामला यह है कि मोहन सिंह और दीपक अग्रवाल के मध्य राजस्थान स्थित हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सिविल कार्य का 33.82 करोड़ का ठेका के लिए पार्टनरशीप तय हुआ था। 50-50 फीसदी हिस्सेदारी तय होने पर दीपक ने 80 लाख रुपए बैंक गारंटी दी थी। 2 जेसीबी मशीन का मासिक किराया 85 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से भी मोहन सिंह को दिया गया। 2 साल में होने वाले उक्त ठेका कार्य में अंतत: 1 करोड़ 12 लाख 41 हजार की राशि नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मोहन सिंह के विरूद्ध की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments