Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाकोरबा के नगरीय क्षेत्रों मे 06 अगस्त तक बढ़ा लाॅकडाउन, पेट्रोल पंप...

कोरबा के नगरीय क्षेत्रों मे 06 अगस्त तक बढ़ा लाॅकडाउन, पेट्रोल पंप तीन बजे तक खुलेंगे, बैकों में भी तीन बजे तक ही कामकाज,किराना दुकानें एवं अन्य सेवाएं सुबह 6 से 10 बजे तक ही संचालित होंगी

कोरबा (खटपट न्यूज़) कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कोरबा जिले के सभी नगरीय निकायों में लाॅकडाउन छह अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। सभी पांचो नगरीय निकायों नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं दीपका तथा नगर पंचायत पाली एवं छुरीकला सीमा क्षेत्रों में यह लाॅकडाउन छह अगस्त की आधी रात 12 बजे तक जारी रहेगा।

जिलादण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। राज्य शासन के निर्देश अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर की तर्ज पर ही कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सख्त लाॅकडाउन लागू किया जाएगा। इस दौरान खाद्य पदार्थों, दूध-राशन , फल सब्जियों आदि की खरीदी-बिक्री पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही सुबह छह से दस बजे तक होगी। लाॅकडाउन के दौरान पेेट्रोल, डीजल पंप, एलपीजी और सीएनजी गैस भण्डारण वितरण केन्द्र सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे। मिठाई-मिष्ठान पदार्थ, दवा और चिकित्सा उपकरण संबंधी सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ई-काॅमर्स के माध्यम से होगी। लाॅकडाउन में मोबाइल रिचार्ज और सर्विसिंग की दुकानें भी बंद रहेंगी। केवल टेलिकाॅम, इंटरनेट सेवाओं और आईटी आधारित सेवाओं को ही लाॅकडाउन से छुट रहेगी। होटलो और रेस्टोरंेटो से टेक अवे की सुविधा प्रतिबंधित रहेगी। पूरी लाॅकडाउन अवधि में होटल रेस्टोरेंटो से होम डिलीवरी के माध्यम से ही खाद्य पदार्थ मंगाए जा सकेंगे। होटलो में पहले से रूके हुए अतिथियों के लिए डाइनिंग सुविधा पूर्व की तरह ही संचालित होंगी। पेट्स शाॅप और एक्वेरियम की दुकानें सुबह छह से दस बजे तक ही खुलेंगी। नगरीय सीमा क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय-अशासकीय बैको को दोपहर तीन बजे तक कार्यालय संचालन की अनुमति रहेगी। *सब्जी,फल, दुध और किराना दुकाने सुबह छह से 10 बजे तक ही खुलेंगी*कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू लाॅकडाउन की अवधि में अति आवश्यक सेवाओं में शामिल किराना, दूध, फल, बे्रड, सब्जी, चिकन, मटन, मछली, अंडा विक्रय, वितरण, भण्डारण और परिवहन की गतिविधियों की अनुमति सुबह छह से 10 बजे तक होगी। ठेले पर घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वाले व्यक्ति भी सुबह छह से 10 बजे तक ही बिक्री कर सकेंगे। घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दुध विके्रताओं और समाचार पत्र हाकरों के लिए सुबह छह से 9.30 बजे तक अनुमति रहेगी। मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, एटीएम वाहन, एलपीजी गैस सिलेंडर के वाहन आदि अति आवश्यक श्रेणी में आने वाली वस्तुओं के परिवहन करने वाले वाहनों को लाॅकडाउन से छुट रहेगी। बिजली, पेयजल आपूर्ति, सफाई, सिवरेज, कचरे की डिस्पोजल की सेवाएं, जेल, अग्निशमन सेवाएं, टेलीकाॅम इंटरनेट सेवाएं, आईटी आधारित सेवाएं, पोस्टल सेवाएं, पशु चारा, सभी प्रकार की सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां को लाॅकडाउन के प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है।

*अनवरत उत्पादन वाले औद्योगिक संस्थानों को भी छूट

लाॅकडाउन अवधि के दौरान अनवरत उत्पादन प्रक्रिया वाले औद्योगिक संस्थानों और फेक्ट्रियांे जिनमें ब्लास्ट फर्नेस, बायलर, स्मेलटर आदि हो, और सीमेंट, स्टील, शक्कर, उर्वरक, एल्युमिनियम कारखानें और कोयला खदानों को लाॅकडाउन के प्रतिबंधों से छुट रहेगी। ये सभी संस्थान कम से कम अनिवार्य आवश्यकता के हिसाब से अधिकारी-कर्मचारियों का उपयोग कर संस्थानों में काम करा सकेंगे। संस्थानों में काम के दौरान कर्मचारियों के बीच कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने की जिम्मेदारी कार्यकारी औद्योगिक संस्थान की होगी। संस्थानों में घर से काम की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जायेगा और काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिकों की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन को देनी होगी। सभी कारखानों तथा औद्योगिक संस्थानों में थर्मल स्केनर, सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन, पानी और मास्क की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संस्थान की होगी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन में शामिल एजेंसियों, मंडियों को भी लाॅकडाउन के प्रतिबंधों से अलग रखा गया है। *बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालो पर तेज होगी कार्रवाई*जिला प्रशासन द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त और तेज कार्रवाई की जायेगी। कोविड वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले में बिना मास्क के घरों से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। बिना मास्क के पाये जाने पर प्रति व्यक्ति एक सौ रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा। दुकानदारों को अपनी दुकानों पर पंाच से अधिक लोगों को एक समय में इकट्ठा करने की मनाही होगी। भीड़ इकट्ठी होने पर लोगों तथा दुकानदार दोनों पर कार्रवाई होगी। दुकानों पर खरीददारी करने आने वाले लोगों को मास्क लगाये रहने पर ही सामान मिलेगा। इसके साथ ही दुकानदार को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के सामान की खरीदी-बिक्री पर दुकानदार तथा ग्राहक दोनों पर कार्यवाही की जायेगी। दुकानों को प्रतिदिन खोलने के पूर्व सेनेटाईज किया जाना अनिवार्य होगा। खरीदी-बिक्री के दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।*घर से काम करेंगे अधिकारी कर्मचारी,कार्यालयों को सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की होगी*पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालय लाॅकडाउन की अवधि में छह अगस्त तक बंद रहेंगे। सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने घरों से कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन करेंगे। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टोरेट, एसपी आफिस, एडीएम कार्यालय, एडिशनल एसपी कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, कोषालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, सभी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सभी एसडीएम आफिस, तहसील एवं पुलिस थाना तथा चैकियां इस प्रतिबंध से पृथक रहेंगी। परंतु इन कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश निषिद्ध होगा। शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बिना आगंतुकों का प्रवेश नहीं हो पायेगा। पंजीयन कार्यालयों में एप्प के माध्यम से एपाइंटमेंट लेकर निर्धारित समय सीमा और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने पर ही रजिस्ट्रियां होंगी। अस्पताल, मेडिकल कालेज, लाईसेंस प्राप्त क्लिनिक भी लाॅकडाउन की अवधि में खुले रहेंगे। दवा की दुकानें, चश्में की दुकानें और दवा उत्पादन ईकाईयां पहले की तरह ही खुलेंगे। दफ्तरों और कार्यालयों के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों के मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराने और उसे एक्टिव रखने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख या नियोक्ता की होगी। शासकीय कार्यालयों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए हर दिन सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की होगी। कार्यालय प्रमुख अपने आॅफिस को सेनेटाइज कराने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड विलयन और स्पे्र पंप की व्यवस्था करेंगे। सेनेटाइजिंग लिक्विड का छिड़काव कार्यालय के कर्मचारी द्वारा कराया जाएगा। बिना मास्क पहने और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने वाले आगंतुक दफ्तरों में नहीं घुस पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments