Monday, April 28, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2025/04/advt-1.jpg
Homeबेमेतराजीवन रेखा फाउंडेशन बेमेतरा में मना वार्षिक उत्सव .

जीवन रेखा फाउंडेशन बेमेतरा में मना वार्षिक उत्सव .

बेमेतरा-

आज दिनांक 15 /10 /2022 को बेमेतरा के कोबिया में जीवन रेखा फाउंडेशन टीआई प्रोजेक्ट द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से एफएसडब्ल्यू एमएसएम टीजी समुदाय उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा तृतीय लिंग समुदाय के द्वारा छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत के साथ किया गया जिस के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन श्री संतराम चूरेंद्र जी एवं विशेष अतिथि के रुप में कंचन सेंदरे सदस्य छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड उपस्थित रहे कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य हाई रिस्क ग्रुप एवं तृतीय लिंग समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा हाई रिस्क ग्रुप एफएसडब्ल्यू, एमएसएम ,टी.जी समुदाय को एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया एचआईवी के फैलने के कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी गई श्रीमती कंचन सेंदरे ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में तृतीय लिंग समुदाय को जानकारी दी कि वह अपना एकल व्यक्ति के लिए राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास श्रम कार्ड सक्षम योजना द्वारा चलाए जा रहे लोन की जानकारी दी गई तथा स्वच्छता समूह से जुड़ने हेतु जानकारी दी गई इस समुदाय की समस्या को भी विस्तार से सुना गया तथा उस समस्या का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया कार्यक्रम में तृतीय लिंग समुदाय के साथ साथ जीवन रेखा फाउंडेशन के परियोजना संचालक श्री प्रतीक पाठक सचिव आशुतोष दुबे और परियोजना प्रबंधक विकास मेश्राम, भुवनेश्वर ,मंजूषा शर्मा, चांदनी, तौफीक , आसा, जाम बाई, अंशु, पूजा, प्रिया सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments