
0 दिवंगत पत्रकार स्व. रमेश पासवान और स्व. विजय सिंह की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब का आयोजन
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य रहे अंचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश पासवान और स्व. विजय सिंह की स्मृति में रविवार को प्रेस क्लब, तिलक भवन टीपी नगर में स्वैच्छिक रक्तदान एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 175 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सभी को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उचित परामर्श के बाद नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रेस क्लब के सदस्यों और अन्य सेवाभावी लोगों ने रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक को 30 यूनिट रक्त इस भीषण गर्मी के मौसम में रक्तदान कर प्रदाय किया गया। जिससे आपातकाल में जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकेगी
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन चाचा रामसिंह ने सुनाई
संस्मृतियां :
ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीम के साथ ही रेड क्रॉस समिति का सहयोग रहा। जिसके अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल यहां मौजूद थे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने पत्रकार स्व. विजय सिंह की स्मृतियां सुनाई और उनके हाथ से लिखित एक लेख वह अपने साथ लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में विजय सिंह ने एक समाचार लिखा था। जिसकी हस्तलिपि आज भी उनके पास मौजूद है।
रामसिंह ने बताया कि पासवान और सिंह दोनों ही जिले के बेजोड़ पत्रकार थे। जो हमेशा ही अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की बात करते थे। यह अच्छी बात है कि उन्हें प्रेस क्लब ने याद रखा है और उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य की दिशा में एक अच्छा काम हो रहा है। इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
कोरबा का प्रेस क्लब इसके लिए प्रदेश में पहचान रखता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब का यह आयोजन बेहद सराहनीय है। हम देख रहे हैं की प्रेस क्लब, लगातार सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ रहा है और समाज को एक कदम आगे बढ़कर कुछ देने का प्रयास है। शिविर में बतौर अतिथि पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि कोरबा प्रेस क्लब के साथियों को इस शिविर के लिए बेहद साधुवाद। जिन्होंने इस तरह के आयोजन को आयोजित किया और यह लगातार तीसरा साल है। जब वह इस तरह के आयोजन को कर रहे हैं, यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
जितनी आवश्यकता है, उसके अनुपात में और अधिक होना चाहिए रक्तदान
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ रविकांत जटवार ने प्रेस क्लब के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि मैने बचपन से प्रेस के लोगों को केवल सूचनाओं का आदान-प्रदान करते देखा है। लेकिन कोरबा के पत्रकार अलग हैं। वह एक कदम और आगे बढ़कर समाज को प्रेरित कर रहे हैं। सामाजिक सरोकार की तरफ एक नेक सोच रखते हैं। रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन कर वह एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेरे पास आज भी कई जरूरतमंद मरीज आते हैं। जितने रक्त की आपातकाल में जरूरत पड़ती है। उपलब्धता उससे कम है। इसलिए रक्तदान को अधिक से अधिक बढ़ावा मिलना चाहिए। एक-एक यूनिट ब्लड बेहद महत्वपूर्ण है। जो बेहद ही कठिन परिस्थितियों में किसी मरीज को चढ़ाया जाता है। जिससे उसकी जान बचती है। रक्तदान जैसे आयोजनों को और भी बड़े पैमाने पर करना चाहिए। ताकि जरूरत के मुताबिक रक्त हमारे पास उपलब्ध हो सके। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ उदय शर्मा ने कहा कि जैसे ही हमें प्रेस क्लब से शिविर में आने का आमंत्रण मिला। हम तुरंत तैयार हो गए। रविवार के दिन भी हमने अपनी पूरी तैयारी की है और दवाओं का वितरण भी कर रहे हैं। आयुर्वेद से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। प्रेस क्लब का आयोजन बेहद सराहनीय है। इस तरह के आयोजनों को और बढ़ावा मिलना चाहिए।
पॉली क्लिनिक डिंगपुर से शिविर में पहुंचे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि इस आयोजन के लिए हमारे अधिकारी ने हमे कहा कि हम अपनी बेस्ट टीम लेकर प्रेस क्लब जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल सके। यहां सभी अतिथियों और प्रेस सबका नजरिया बेहद सकारात्मक है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। सभी स्वस्थजीवनशैली के साथ निरोगी रहें।
समाजसेवी हरबीर सिंह ने किया 100वीं बार रक्तदान
शहर में समाजसेवा के लिए आगे रहने वाले समाजसेवी हरबीर सिंह होरा प्रेस क्लब के तिलक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने जीवनकाल की 100वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए एक मिसाल कायम किया। वे सदा अपने व परिजनों के विशेष दिवस पर रक्तदान करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को रक्त की जरूरत को देखते हुए वे लगातार रक्तदान को बढ़ावा देते आ रहे है, 100वीं बार रक्तदान करके उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
अध्यक्ष सहित प्रेस क्लब के सदस्य रहे मौजूद :
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्तदान शिविर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि दोनों ही प्रखर पत्रकार जरूर इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उसकी स्मृतियां हमारे साथ हैं। जिनकी याद में हम लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन कर रहे हैं। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि इसे लागतार जारी रखें। जायसवाल ने शिविर में पहुंचे आयुष और स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक और उनके सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। मंच संचालन सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया। आयोजन में क्लब के संरक्षक मनोज शर्मा सहित प्रेस क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
3 बजे शिविर का समापन, आयुष और एलोपैथ दोनों का मिला लाभ :
सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर के दोपहर 3:00 बजे समापन किया गया। 175 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई और 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रीतेश मसीह डॉ राजेश, डॉ सिदार मौजूद रहे. आयुष विभाग से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित मिश्र, डॉ पवन मिश्रा, डॉ नेहा घृतलहरे सहित योग चिकित्सक डॉ सुषमा चौहान ने भी अपनी सेवाएं दी. इक्विटास बैंक प्रबंधन द्वारा रक्तदान करने वाले सभी नागरिकों को जूस का वितरण किया गया।