Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाकोरबा अंडर 14 व अंडर 16 के क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की...

कोरबा अंडर 14 व अंडर 16 के क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन की तिथी जारी, पंजीयन कराना अनिवार्य

कोरबा (खटपट न्यूज)। बीसीसीआई के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) द्वारा सत्र 2023 हेतु आवश्यक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जहां पूरे प्रदेश में एक ही दिन चयन प्रक्रिया पूरी होगी। इस कड़ी में कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ भी अंडर 14 (बालक वर्ग) के खिलाड़ियों का चयन कर रहा है। जहां यह चयन प्रक्रिया सेंट्रल वर्कशॉप स्टेडियम एसईसीएल कोरबा मैदान पर 25 सितंबर को प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। इसमें वह खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 1 सितंबर 2008 से 31 अगस्त 2010 के मध्य हुआ हो, वहीं केडीसीए अंडर 16 चयन प्रतियोगिता सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल कोरबा 2 अक्टूबर दोपहर 12 बजे जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2007 से 31 अगस्त 2009 के मध्य हुआ है वह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। चयन की प्रक्रिया मुख्य चयनकर्ता अनिल प्रजापति एवं केडीसीए के पर्यवेक्षक जीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न होगा।

प्रतियोगिता के पूर्व खिलाड़ियों को अपना पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन हेतु अंतिम 6 वर्ष की अंकसूची (कलर कॉपी में), डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं पंजीयन शुल्क 500/- रुपए रखा गया है। उक्त जानकारी खिलाड़ियों के सूचनार्थ जिला क्रिकेट संघ कोरबा के मीडिया प्रभारी अजय राय द्वारा जारी की जा रही है। सीएससीएस के दिशानिर्देश के तहत सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को पंजीयन करवाना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथी 28 सितंबर रखी गई है। पंजीयन हेतु आवश्यक जानकारी केडीसीए के पदाधिकारी जीत सिंह व अजय राय से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बिना पंजीयन वाले खिलाड़ी सेलेक्सन ट्रायल का हिस्सा नहीं बन सकते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments