0 कोराई और रंजना के गौठान में सब्जी बाड़ी का सुचारू क्रियान्वयन नहीं
0 रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क के लिए कलेक्टर पहुंचे निरीक्षण पर
कोरबा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में दो-दो रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क विकसित करने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने विकासखण्ड कटघोरा के कोराई और रंजना गौठान का औचक निरीक्षण किया। गौठानों में मल्टी एक्टीविटी के तहत सब्जी बाड़ी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के कारण सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कलेक्टर ने ग्राम कोरई और रंजना के गौठानों में पहुंचकर रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क विकसित करने हेतु उपलब्ध जगहों का अवलोकन किया। गौठानों में पहले से विकसित किये गये बिजली, पानी, सड़क आदि की सुविधाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने गौठानों में मल्टी एक्टीविटी के तहत सब्जी बाड़ी के कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के कारण सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक संचालक पर शासकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने के साथ ही ग्राम रंजना एवं कोराई के गौठानों में सब्जी बाड़ी के काम ठीक ढंग से नहीं किये जाने व उद्यानिकी विभाग के अमलों द्वारा काम में रूचि नहीं लिये जाने पर यह कार्यवाही की गई है। सहायक संचालक द्वारा गौठानों का नियमित निरीक्षण नहीं करना शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा अनभिज्ञता को प्रदर्शित करता है। नोटिस में सहायक संचालक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों न प्रस्तावित किया जाए, इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ आर.एस. मिर्झा, कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
0 मीटर रीडिंग करेंगे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य
कलेक्टर संजीव झा ने दोनों गांवों के ग्रामीणों और स्व सहायता समूह की महिलाओं से रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क से ग्रामीणों को मिलने वाले स्व रोजगार और उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की। युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल गतिविधियों से जोड़कर गांव के विकास में सहायता करने गांवों में गठन किये गये राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से भी चर्चा की। ग्राम रंजना में मीटर रीडिंग के काम में मितान क्लब के सदस्यों को संलग्न के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। रिपा के माध्यम से ग्रामीणों को औद्योगिक गतिविधियों से जोड़कर आजीविका के साधन प्रदान किये जायेंगे। रिपा क्षेत्र में ग्रामीणों के लघु उद्योग स्थापित करने के लिए शेड बनाकर दिया जाएगा। बिजली, सड़क, पानी एवं बनाये गये उत्पादों के मार्केटिंग की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी।