भोपाल। कोविड-19 के इस संक्रमण काल में सम्पूर्ण प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इसके रोकथाम की दिशा में कार्य कर रहा हैं। आम जनों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से लिए गए विभिन्न निर्णयों के मैदानी स्तर पर क्रियांवित करने में शासकीय सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। वहीं कोरोना के विरुध्द इस युध्य में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित सभी कर्मचारियों द्वारा फ्रंट लाइन में कार्य कर कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाई जा रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक कर्मचारी दिन -रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सच्चे मायनों में मानव सेवा में लगा है।
अपने दायित्वों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर पूरी गंभीरता से निर्वाह करने वाले कर्मचारियों में पीएम देशमुख एवं राजेन्द्र कुमार भलावी भी हैं। दोनों ही स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्ल्यू पद में पदस्थ हैं तथा वर्तमान में अपनी सेवाएँ केवलारी विकासखंड में मंडला जिले की सीमा में स्थित ग्वारी थांवर चेकपोस्ट में दे रहे हैं। जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की पूरी सुरक्षा एवं सावधानी से थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री का संधारण करने में वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।