Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशकोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा मानवता की स'ची सेवा है...

कोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा मानवता की स’ची सेवा है : पटेल

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय से रीवा संभाग के व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में गरीबों की सेवा ही मानवता की स’ची सेवा है। उन्होंने व्यापारियों द्वारा इस संकट-काल में की गई गरीबों की सेवा के लिए उनका शुक्रिया किया। मंत्री श्री पटेल ने व्यापारियों से कहा कि वे उनकी समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री पटेल ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे कृषि विभाग संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे। अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यदि आवश्यकता हुई तो सीएम शिवराजसिंह चौहान से भी चर्चा कर व्यापारियों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके पूर्व रीवा संभाग के सिंगरौली, उमरिया, सतना, रीवा, सीधी के व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण व्यापार बंद पड़े हुए हैं। उन्हें ऋण की कि़स्तों को भरने में दिक्कत आ रही है। अत: 3 महीने के लिए ईएमआई भरने से छूट दिलवाई जाए। व्यापारियों ने जबलपुर, इंदौर और भोपाल में फँसे हुए छात्रों को वापस घर पहुँचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने में मदद का अनुरोध किया। व्यापारियों ने बिजली के बिलों को माफ करवाने अथवा मिनिमम रीडिंग वाले बिल भरे जाने के लिए बिजली विभाग से आवश्यक निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया। इस संबंध में कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए व्यापारियों को आश्वस्त किया है। सतना राइस मिल एसोसिएशन द्वारा गरीबों को चावल वितरण करने पर उन्हें बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments