भिलाई: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के बेटे को पुलिस ने जुआ खेलते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने 10 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने मौके से 1 लाख 13 हजार की नकदी बरामद की है। फिलहाल समाचार लिखने तक सभी लोगों से पूछताछ की जा रही थी
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि अहिवारा के दीना बाड़ी से लंबे समय में कुछ लोग यहां आकर जुआ खेलते हैं। मामले की जानकारी मिलते ही दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और उनकी टीम मौके पर पहुंची। यहां पुलिस की टीम ने लाभचंद बाफना के बेटे सहित 10 अन्य लोगों को रंगेहाथों गिरफ़्तार किया