Sunday, October 6, 2024
Homeकोरबाएएसपी उदयकिरण दंतेवाड़ा के लिए कार्यमुक्त किये गए

एएसपी उदयकिरण दंतेवाड़ा के लिए कार्यमुक्त किये गए

कोरबा(खटपट न्यूज़)। अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले आईपीएस यु उदय किरण अंतत: दंतेवाड़ा के लिये कार्यमुक्त (रिलिव) हो गये हैं। हालांकि उनके स्थान पर पदस्थापना नहीं कि गई है जिससे अगले एएसपी को लेकर चर्चा का दौर भी शुरू है कि अगला एएसपी कौन होगा? याद रहे श्री उदयकिरण का तबादला करीब 25 दिन पहले हुआ था। इसके पहले राज्य शासन ने सितंबर 2019 को पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी की थी। शासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई का स्थानांतरण करते हुए उनके स्थान पर आईपीएस उदय किरण की तैनाती की थी। वे महासमुंद और बिलासपुर में रहे । कोरबा का प्रभार संभालने के बाद कामकाज शुरू किया। वे जिले में उस समय चर्चा में आए नवरात्र से पूर्व उनकी अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान चंदा की बात को लेकर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसे लेकर शिकवा शिकायत का दौर शुरू हो गया। मेयर राजकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की थी। घटना के बाद एडिशनल एसपी श्री उदय किरण का तबादला हुआ लेकिन स्थानांतरण निरस्त करा दिया गया। तब से वह एडिशनल एसपी कोरबा पद पर बने रहे पुनः फिर सरकार ने उनका तबादला दंतेवाड़ा कर दिया। इसी बीच शनिवार को देर शाम उनको दंतेवाड़ा के लिए रिलिव किया गया।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments