Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़खनिज विभाग में सिपाही,ड्राइवर,अधिकारी सब हटाए गए

खनिज विभाग में सिपाही,ड्राइवर,अधिकारी सब हटाए गए

रायपुर/कोरबा (खटपट न्यूज)। विभागीय तबादला के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विभाग के सिपाही, ड्राईवर से लेकर अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर तक बदल दिए गए हैं। इस तरह के तबादला की चर्चा पूरे प्रदेश में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खनिज साधन विभाग मंत्रालय अपने पास रखा है। उनके निर्देश पर प्रदेश के खनिज विभाग में आमूलचूल परिवर्तन किया जाकर संयुक्त सचिव जयप्रकाश मौर्य ने तबादला आदेश जारी किया है। हाल ही में 16 खनिज अधिकारियों का तबादला करने के बाद आज मंगलवार को 68 और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इनमें खनिज अधिकारी से लेकर सहायक खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक, मानचित्रकार, सुपरवाईजर, सिपाही, कम्प्यूटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, माइनिंग सर्वेयर, स्टेनो टायपिस्ट, सहायक गे्रड-1, 2 व 3, वाहन चालक, प्रोसेस सर्वर प्रभावित हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि खनिज विभाग के कामकाज को लेकर प्रदेश भर से काफी शिकायतें भी सामने आ रही थीं और कुछ आंतरिक गतिविधियों की भी जानकारी शीर्ष स्तर पर प्राप्त हो रही थी जिसे काफी गंभीरता से लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments