Saturday, October 12, 2024
Homeकोरबाअटल शक्ति एवं सेना के पराक्रम ने दिलाई कारगिल विजय - हितानंद

अटल शक्ति एवं सेना के पराक्रम ने दिलाई कारगिल विजय – हितानंद

0 स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी कारगिल की शौर्य गाथा


कोरबा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों को नमन करने बालको नगर स्टेडियम के समीप शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीदों को याद किया गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा की कारगिल का युद्ध हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि उस समय पाकिस्तानी गद्दार सैनिकों के द्वारा भारतीय कारगिल की चोटियों पर चुपचाप कब्जा कर लिया गया था। जो कि हजारों फीट ऊंची थी एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी ने सेना को सभी छूट दी , भारतीय सैनिकों को इन चोटियों को वापस अपने कब्जे में करने के लिए काफी शौर्य का प्रदर्शन करना पड़ा। हमारे कई जांबाज वीर सैनिक शहीद हो गए। कारगिल युद्ध की शौर्य गाथा इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में गिरीश शर्मा, नगर निगम हितानंद अग्रवाल, सुमित तिवारी, संजय साहू, सुरेश कुमार शर्मा, राजकुमार अज्ञेय, दिलीप प्रजापति, जय राठौर, अर्चना रुनिझा, परिमल यादव, कौशल पटेल, श्री संपत यादव, मंदाकिनी त्रिपाठी, चंद्रमणि उपाध्याय, किरणभान शांडिल्य, रवि मानिकपुरी, श्री रामनाथ बरेठ, लाल बहादुर चौहान, अमित श्रीवास्तव (रिशु), संजय साहू, रविंद्र जैसवाल, राकेश निर्मलकर, भगत विश्वकर्मा, दिनेश रुनिझा, राजेंद्र नाथ गोंड, दीपक ठाकुर, विवेक, संतोष, शुभम एवम भारतीय जनता पार्टी के अन्य ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments