कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा ऑपरेशन निजात के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में गांजा, अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद भी कॉलेज चौक हरदीबाजार के पास सुनील राठौर द्वारा अपने ठेला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री किया जा रहा था। इस सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दबिश देकर सुनील राठौर के कब्जे से बोरी में रखी 40 पाव अवैध देशी शराब कीमती 3,200 रूपये बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का जुर्म कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक संजय चन्द्रा,कमल कैवर्त,प्रवीण राजवाड़े,मुकेश यादव, प्रफुल्ल साहू, गौकरण श्याम, हेमंत कुर्रे,भीषम नारंग, गौतम पटेल, महिला आरक्षक ममता दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।