
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को गौरव पूर्ण तरीके से बनाने के लिए जिले भर में तैयारियां कर ली गई हैं। 15 अगस्त की सुबह से अमृत महोत्सव पर एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा जिसमें लोग मां भारती की भक्ति में खुद को तल्लीन करेंगे।अमृत महोत्सव की खुमारी से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। पुलिस जवान भी इसमें शामिल हैं। जिले की सुरक्षा व्यवस्था का भार संभालने वाली खाकी के धारकों में भी इस पर्व को लेकर हर वर्ष खासा उत्साह देखने को मिलता है। इस वर्ष भी यह जज्बा नजर आ रहा है। सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के द्वारा भी अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयारियां की गई है। उनके नेतृत्व में सहायता केंद्र परिसर को साफ सफाई कर सुसज्जित किया गया है। रोशनी से नहाए हुए पूरे भवन परिसर को तिरंगे गुब्बारे से सजाया गया। इसकी चमक और सजावट देखते ही बनती है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव की तैयारियां सभी थाना-चौकियों में की गई है और सरकारी व निजी भवनों को भी विद्युत बल्बों व अन्य तरह से सुसज्जित किया गया है। जिले के तमाम सरकारी भवनों को भी रोशन किया गया है। यहां विद्युत बल्बों के साथ ही अन्य तरह से सजावट की गई है जो देखते ही बन रही है।