कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा के 7 रईसजादों को दर्री पुलिस ने जमनीपाली स्थित नवनिर्मित अटल आवास में शराब पीते गिरफ्तार किया है। कल देर रात खाली पड़े अटल आवास में रईसजादों की पार्टी चल रही थी। हल्ला सुनकर नजदीक में स्थित पुष्पल्लव कॉलोनी के लोगों के द्वारा मना करने पर उनसे विवाद भी हुआ फिर कॉलोनी वासियों ने दर्री थाना में शिकायत की।
दर्री पुलिस द्वारा सभी रईसजादों को पकड़कर थाना लाया गया। एवं सभी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी बड़े घरों के 20 से 25 साल के युवक हैं। कार्तिक चावलानी(20) पिता अनिल चावलानी निवासी डीडीएम रोड, सार्थक आनंद(20) पिता सुशील आनंद निवासी एमपी नगर, अनुराग अग्रवाल(21) पिता सुभाष अग्रवाल निवासी शारदाविहार, आकाश अग्रवाल(22) पिता सुभाष अग्रवाल निवासी शारदा विहार, आकाश निचवानी(23) पिता दिलीप निचवानी निवासी पुराना बस स्टैंड, यश तन्हा(24) पिता रामेश्वर तन्हा निवासी मुड़पार, संस्कार आदित्य(24) पिता सुकदेव आदित्य निवासी रविशंकर नगर निवासी है। दर्री थाना प्रभारी ने खबर की पुष्टि की है। पुष्प पल्लव कॉलोनी के समीप अटल आवास में घटित इस घटना ने पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं आम लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा दबाव बनाए जाने चक्का जाम और विरोध किए जाने के बाद पुलिस द्वारा केवल आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की खानापूर्ति की गई है. युवकों को शराब कहां से मिली सख्त लॉकडाउन lock-down के बीच कोरबा के युवक दर्री कैसे पहुंचे 188 के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की गई जैसे बहुत सारे सवाल अस्पष्ट है. आखिर किसके दबाव में इन बिगड़े हुए रईसजादो को रात में ही जमानत पर छोड़ दिया गया जवाब अनुत्तरित है !