कोरबा। रविवार को आईओसीएल गोपालपुर से पेट्रोल-डीजल भरकर रायगढ़ जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंकर सड़क किनारे पलट गया। यह घटना गोढ़ी के समीप घटित हुई। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट जाने से यह दुर्घटना घटित हुई। डीज़ल टैंकर के पलटते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीजल उठाने के लिए लोग जरीकेन, बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंचने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। इसके बाद लोगों को वहां से दूर हटाया गया।