कोरबा (खटपट न्यूज़)। रामचरित मानस के रचयिता महर्षि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती श्रवण शुक्ल सप्तमी को कोरबा में मनाई गई। सर्व ब्राह्मण समाज के सम्मानीय सदस्यों द्वारा निगम कॉलोनी स्थित मृत्युंजय मंदिर परिसर में तुलसीदास जी की पूजा अर्चना की गई एवं और सबके सुख समिति के लिए कामना की गई। यहां पर पदाधिकारियों ने संक्षिप्त में गोस्वामी तुलसीदास जी के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डाला।
यहां पर बताया गया कि रामचरितमानस जैसे ग्रंथ को लोकमंगल के लिए प्रस्तुत करने में गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनकी रचनात्मक क्षमता और वैचारिक सोच का ही परिणाम है कि रामचरितमानस को देवी सरस्वती के आशीर्वाद और भगवान की अनुकंपा से तैयार किया जा सका और राज्य भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रहने वाले हिंदू जनमानस के घरों में प्रतिष्ठित हो रहा है। जयंती के अवसर पर हमारा राज्य राष्ट्र निरोगी रहे स्वस्थ रहें , यह कामना की गई । इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जेके तिवारी, अध्यक्ष अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, महासचिव संजय तिवारी एवं सुधांशु दुबे सहित ब्राह्मण समाज के सदस्य मौजूद रहे ।