0 नशा सामाजिक बुराई व पारिवारिक कलह का एक बड़ा कारण
कोरबा। (खटपट न्यूज)। जिला पुलिस बल कोरबा के द्वारा पुलिस लाइन में नशा मुक्ति निजात अभियान एवं महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई व बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। पुलिस परिवार के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों के लिए प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भारत किसान परिषद द्वारा आयोजन आईजी रतनलाल डांगी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। भारत किसान परिषद के सदस्य एमडी माखीजा ने कहा कि शिविर का संचालन डॉक्टर बीबी बोर्डे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इस मौके पर कलेक्टर संजीव झा ने कहा कि नशे के कारण पारिवारिक रिश्तो में दरार आ जाती है, मारपीट की घटनाएं होती है। नशा लड़ाई-झगड़े का एक बहुत बड़ा कारण है। जिले में नशा मुक्ति निजात अभियान आज एक पौधा है लेकिन आने वाले समय में विशाल वृक्ष बनेगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर निश्चित लोगों की समस्याओं का निराकरण करेगा। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिल सके इसका प्रयास पुलिस विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि मानव की प्रवृत्ति है कि वह अपनी चिंता छोड़ दूसरों की चिंता ज्यादा करता है, व्यक्ति खुद बीमार होता है तो वह खुद चेकअप नहीं कराने जाता है। उन्होंने कहा कि पहले अपना ख्याल रखना चाहिए तभी हम दूसरों का ख्याल रख पाएंगे। स्वास्थ्य के लिए खाने पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा। अनावश्यक कुछ नहीं खाना चाहिए जिससे तबीयत खराब हो जाए। तनाव भी एक प्रकार का शरीर को एनर्जी प्रदान करता है, वहीं शरीर में दिमाग एक ड्राइवर की तरह होता है इसको कंट्रोल करना चाहिए। इसको कंट्रोल कर लिया तो सब संभव हो जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित पुलिस परिवार के लोग शिविर में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के द्वारा किया गया।