Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा:चोरी 80 हजार की,10 लाख का माल बरामद,4 बंडल नोट में मिले...

कोरबा:चोरी 80 हजार की,10 लाख का माल बरामद,4 बंडल नोट में मिले सिर्फ 20 हजार

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा पुलिस ने एक बड़ी चोरी को सुलझाया है। यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता तो है लेकिन चोरी किए गए सामानों की रिपोर्ट लिखाते वक्त दर्ज की गई कीमत हजारों में और माल बरामद होने पर उसकी कीमत लाखों में बताए जाने की चर्चा भी है।

दरअसल कोतवाली थानांतर्गत मुरारका मार्केट गली निवासी विद्युत मटेरियल सप्लायर संजय कुमार बगड़िया के घर व आलमारी से 17.05.2022 से 28.06.2022 के मध्य किसी ने कमरे से लगभग 4 बंडल 500 का नोट नगद एवं पत्नी सुनीता बगड़िया के 2 सेट सोने के गहने (कंगन, कान का, गले का हार, अंगूठी, नाक का) की चोरी कर लिया। इसके साथ हाफ सेट हीरे का (कान का, मंगलसूत्र, अंगूठी) मोती का हार, सोने का हाफ सेट तथा दो नग अंगूठी (यह सामान 30 साल पहले का है) जो कि बगड़िया के माता-पिता एवं सुनीता के मायके के द्वारा शादी के समय दिया गया था, को चुरा लिया गया। 19 जुलाई को संजय कुमार बगड़िया की रिपोर्ट पर कुल जुमला 80 हजार रुपये के मशरूका की चोरी में धारा 380 भादवि दर्ज की गई। संजय ने घर की 3 नौकरानियों पर संदेह जाहिर किया था।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन व कोतवाली टीआई निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने विवेचना कर सुलझाया। इस दौरान 100 से भी अधिक संदेहियों से पूछताछ की गई।संदेही एक नौकरानी जांजगीर-चांपा व दूसरी लक्ष्मणबन तालाब में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस ने तस्दीक की तो ज्ञात हुआ कि लक्ष्मणबन तालाब में रहने वाली नौकरानी आरती साहू पति कैलाश साहू 24 वर्ष मूल निवासी ग्राम भदौरा, थाना सौजना, उत्तरप्रदेश चली गई है। एएसपी अभिषेक वर्मा व सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश रवाना की गई जहां से आरती को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया व कुछ गहने बरामद कराए। बाकी को लक्ष्मणबन तालाब स्थित किराए के मकान में छिपाना बताया। आरती को कोरबा ला कर बाकी गहने भी बरामद किए गए। उससे करीब 20 हजार नगद भी मिले हैं। पुलिस ने जेवरातों को शत-प्रतिशत बरामद किया है जिसकी कीमत 10 लाख बताया है।
अब शहर में चर्चा यह है कि रिपोर्ट में 80 हजार लिखा गया तो 9 लाख 20 हजार का अंतर कैसे आ गया? क्या मालिक ने कीमत कम बताई थी या पुलिस ने चोरी कम दिखाने के लिए कीमत अपने से अनुमानित कर लिया? चोरी और बरामदगी का अंतर काफी बड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments