कोरबा(खटपट न्यूज़)। हनुमत भक्ति की राह में नगरजनों के कदम स्वस्फूर्त ही उठने लगे हैं। नगर के पुराना बस स्टैंड में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए हर मंगलवार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस आयोजन के 5 वें मंगलवार को श्रद्धालुओं का रेला देखते ही बना।

बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं यहां शाम 7 बजे एकत्र होकर हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ में भागीदारी निभा रहे हैं। इस मंगलवार को आयोजन का अलग स्वरूप देखने को मिला। विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत देते हुए हनुमान चालीसा के अलावा हनुमान अष्टक, हनुमान जी की आरती एवं विभिन्न भजनों की प्रस्तुति गायक कलाकारों के द्वारा दी गई।
आयोजन को भव्यता और विशालता प्रदान करने की कोशिश सफल हो रही है। इस सफलता से आयोजन से जुड़े लोगों का उत्साह भी निरंतर बढ़ रहा है ।अपने धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न करने की मंशा से कराए जा रहे आयोजन का प्रतिसाद भी बेहतर दिख रहा है। बजरंगबली की भक्ति की मस्ती में झूमते हुए संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ के बारे में जो भी सुन रहा है, वह स्वत स्फूर्त ही इस आयोजन में जुड़ कर इसके कारवां को बढ़ाने में सहभागी हो रहा है।
इस मंगलवार अंचल के गायक कलाकार मोहम्मद रफी की संज्ञा प्राप्त रमेश शर्मा (कुमार), युवा कलाकार दिनेश सिंह सहित अन्य ने भी सुमधुर प्रस्तुति दी। अस्वस्थ होने के बाद भी पूरे उत्साह से शंखनाद श्री प्रदीप द्वारा किया गया। ऑटो चालक धनी राम ने organ में धुन बजाया।
नवरत्न वैष्णव शिव पासवान, राजू, दिनेश सिंह, संत कवर राम समिति, विश्वनाथ केडिया विजय केडिया, छेदीलाल अग्रवाल, ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरजेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी, यशवंत, अश्वनी, गोविंदा दावड़ा,भागवत,पवन अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजकिशोर, संतोष साहू, प्रमोद यादव, राजकुमार पटेल, आशीष अग्रवाल, सत्या जायसवाल रवि लालवानी, अप्पू छाबड़ा,भरत रोहरा, शिवशंकर अग्रवाल, रम्मू, बलराम कोडवानी, बीपी साहू, बंगजीत सरकार,भागीरथी, दानी साहू, विजय अरोरा, राहुल गुप्ता, लक्की सिंह, प्रमोद यादव, नितेश केशरवानी, रवि लालवानी( नि:शुल्क हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण) ने यथासम्भ किन्तु स्वस्फूर्त प्रसाद,लाइट,साउंड,टेंट आदि की व्यवस्था में सहयोग किया।