कोरबा(खटपट न्यूज़)। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फिल्म निर्देशिका लीना मनीमेकलाई के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मामला हिन्दू भावनाओ को आहत पहुंचाने का है। हिन्दू धर्म के देवी मां काली के रूप में धुम्रपान करते पोस्टर लीना मणि मिलाई ने जारी किया था। इसी प्रकार पिछले दिनों महुआ मोइत्रा ने मां काली को लेकर अपमान जनक बयान दिया जिसके बाद से लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
मां काली पर विवादित टिप्पणी पर पूरे देश विरोध शुरू हो गया है। इस कड़ी में आज अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद रवि सिंह चंदेल, पार्षद सुफल दास सहित हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना पहुचंकर लीना मनीमेकलाई और टीएमसी सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत देकर अपराध दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपे गए शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि फिल्म निर्देशिका लीना ने अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जो पोस्टर जारी किया है उसने मां काली की वेशभूषा में महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया है। टीएमसी के सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली को मांस मंदिरा का सेवन करने वाली बताकर हिंदुओ के भावनाओ को आहत किया है। इसे देखते हुए तत्काल दोनों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने शिकायत सौंपा है। एफआईआर दर्ज नहीं होने पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से उग्र प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। शिकायत वालों में प्रमुख रूप से नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद रमेश सिंह चंदेल, पार्षद सुफल दास,राणा मुखर्जी, हिंदू जागरण मंच के युवा अध्यक्ष दिव्यांश अग्निहोत्री, गिरीश नामदेव, पुरुषोत्तम चंद्रा, मोहन सोनी, रवि शर्मा,शत्रुघ्न सिंह, अशोक पाल, राकेश सोनी, सोनू साहू, जागेन्द पुरी, प्रियांशु पटेल आदि शामिल थे।