Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeरायपुरअधिवक्ता की कोरोना से मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

अधिवक्ता की कोरोना से मौत, एम्स में चल रहा था इलाज

रायपुर(खटपट न्यूज़)। कोरोना का संक्रमण राजधानी के कुछ इलाकों में काफी फैल चुका है। इसमें कुछ एक क्षेत्र को तो विशेष निगरानी में रखा जा रहा है,मंगलबाजार व भाठागांव का इलाका काफी बड़े क्षेत्र में सील है। इस बीच विवेकानंद आश्रम के समीप मंगल बाजार रहवासी वकील प्रदीप उपाध्याय की शनिवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। उनका एम्स में उपचार चल रहा था। खबर मिलते ही पूरे इलाके में एक बार फिर खलबली मच गई। उपाध्याय पेशे से वकील होने के साथ कांग्रेस नेता भी रहे हैं।
बताया गया कि ईदगाहभाठा और मंगलबाजार के आसपास इलाके के बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पीडि़तों की संख्या यहां 100 तक जा पहुंची है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले प्रदीप उपाध्याय भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए थे। जो जानकारी गैर हास्पिटल सूत्रों ने दी है उसके मुताबिक प्रदीप के एक मित्र की रिपोर्ट पाजिटिव आने की जानकारी पर वह काफी डर गया था और घर में ही रह रहा था। मित्र के संपर्क मेें तो वह आ चुका था लेकिन सर्दी-खांसी व बुखार बढऩे के बाद वह इलाज के लिए एम्स पहुंचा। तब पता चला कि वह निमोनिया से संक्रमित हो चुका है। एम्स में भर्ती रहने के दौरान ही उसकी शनिवार सुबह मृत्यु हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments