Friday, March 14, 2025
Homeदुर्गउदयपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन, हिन्दू युवा मंच ने राष्ट्रपति...

उदयपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन, हिन्दू युवा मंच ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


दुर्ग(खटपट न्यूज़)। राजस्थान प्रान्त के उदयपुर में हुई नृशंस व निंदनीय घटना के विरुद्ध हिन्दू युवा मंच द्वारा संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के निर्देशानुसार बुधवार शाम पटेल चौक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर प्रदर्शन किया। कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हत्यारों पर सख़्त कार्यवाही की मांग की गई।

उक्त कार्यक्रम में संगठन प्रमुख़ गोविन्दराज नायडू ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल जो कि राष्ट्रवादी विचारधारा के अभिव्यक्ति की आज़ादी अनुसार अपने अभिमत व्यक्त किये थे,उनकी निर्मम हत्या संविधान की हत्या है। हिन्दुस्तान में रह रहे सौ करोड़ हिंदुओ को डराने का प्रयास है। ऐसा वीभत्स कृत्य करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में भारतवर्ष में इस प्रकार की घटना न दोहराएं। भारत देश का तालिबानीकरण नहीं होने दिया जाएगा । कार्यकर्म में युवाओ में आक्रोश देखने को मिला। अधिकारी के नही आने पर वह गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

https://youtu.be/K6PdTDOj_xU

उक्त प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष श्रीकुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह,राजा देवांगन, सुरेंद्र जैन, शिवम सिंह, हितेंद्र राजपूत, शिबू सोनी, मंगल, जय देवांगन, दीपक, बंटी उपरिकर, राज गुप्ता, नीरज देवांगन, रोशन राजपूत, बलराम पांडेय, मय्यू चन्द्राकर, योमेश सोनी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए। उक्त जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments