भोपाल। राज्य में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रदेश के दौरे पर आये केन्द्रीय दल ने सराहना की है। सचिव जनसम्पर्क पी नरहरि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय दल के सदस्यों ने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और उसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुँचे।
सचिव नरहरि ने जानकारी दी कि केन्द्रीय दल ने प्रदेश में रबी फसलों के उपार्जन की व्यवस्थाओं को भी देखा। दल के सदस्यों ने सौदा पत्रक व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था किसानों को त्वरित लाभ दिलाने में सहायक है। श्री नरहरि ने बताया कि इस व्यवस्था के किसान व्यापारियों को अपने घर से ही अथवा मण्डी प्रांगण के बाहर अपनी रबी फसल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य अंतर्गत बेचने में रूचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मण्डियों में अभी तक सौदा पत्रक व्यवस्था के माध्यम से 83 प्रतिशत गेहूँ, 60 प्रतिशत चना तथा 68 प्रतिशत सरसों की खरीदी हुई है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf